श्रावणी मेला में ब्लाक परिसर वाहन पार्किंग में पुलिस द्वारा बेरियर नहीं लगाने पर मेला क्षेत्र में प्रवेश कर वाहन कांवरियों को हुई परेशानी

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के छठे दिन ब्लाक परिसर में वाहन पार्किंग में पुलिस के द्वारा बेरियर नहीं लगाने पर मेला क्षेत्र प्रवेश कर रहे बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन कांवरियों को हुई परेशानी इस मामले में संवेदक प्रहलाद कुमार ने बताया कि ब्लाक परिसर में वाहन पार्किंग पांच लाख रुपए से अधिक में डाक लिये है लेकिन पुलिस के द्वारा बेरियर नहीं लगने पर मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.

बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है अगर बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन को नहीं रोका गया तो शहर में तो जाम की समस्या होगी ही वाहन पार्किंग लेने में मुझे घाटा हो जाएगा,जो घर से हम लोगों को डाक का पैसा घर से जमा करना पड़ेगा कि बात कही इस दौरान पुलिस कर्मी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे.

.

Share This Article