बिहार की राजधानी पटना से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार के हालिया दौरे के बाद इसको लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के कई प्रमुख स्टेशनों का निरीक्षण किया, जिसमें जीवधारा, चकिया, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र शामिल हैं।
इस दौरान पाटलिपुत्र जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के लिए बन रही वाशिंग पिट लाइन का खाका देखा गया। चेयरमैन ने अधिकारियों को यात्री सुविधा, सफाई और सुरक्षा के मापदंडों को और बेहतर करने का निर्देश दिया।
शुरू होने को तैयार है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
बातचीत में सतीश कुमार ने पुष्टि की कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रैक तैयार हो चुका है और उसका ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक किया गया है। पटना से दिल्ली के बीच इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
पाटलिपुत्र में बन रहा अत्याधुनिक रखरखाव केंद्र
वंदे भारत ट्रेनों की सेवा सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ₹283 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक मेंटेनेंस हब तैयार किया जा रहा है। इसका शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। वर्तमान में देशभर में इस तरह की सुविधाएं केवल दिल्ली में उपलब्ध हैं, जबकि 13 स्थानों पर इन्हें बनाने की योजना है।
अमृत भारत योजना की समीक्षा
चेयरमैन ने अपने निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी काम समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिए। उनके साथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नवाचार की सराहना
सतीश कुमार ने नमो भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेनों को लेकर यात्रियों से मिल रहे सकारात्मक फीडबैक की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जा चुकी है जिनमें जनरल, स्लीपर और पैंट्रीकार की सुविधाएं दी गई हैं।
क्या होगा किराया?
हालांकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेनों की श्रेणी में होगी, इसलिए इसका किराया राजधानी या दुरंतो जैसी ट्रेनों के बराबर या उससे थोड़ा अधिक हो सकता है।