भाजपा ने भागलपुर में विधानसभा चुनाव एवं पार्टी संगठन को लेकर किया एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक

Jyoti Sinha

भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी का एक निज होटल में विशेष महत्वपूर्ण बैठक की गई जहां भाजपा के प्रदेश महामंत्री ,भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक पवन यादव, दिलीप मिश्रा , राजीव मुन्ना सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पार्टी की संगठन एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। जहां पार्टी और विधानसभा चुनाव की तैयारी और चुनाव की रूप रेखा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।

वहीं भाभी प्रत्याशी के रूप में इच्छा जाहिर करते हुए भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने कहा कि विगत तीस वर्षों से कई बड़े नेता के साथ क्षेत्र में मैंने काम किया है। भागलपुर क्षेत्र कभी सिल्क सिटी के नाम से विख्यात था लेकिन हाल के कुछ वर्षों में भागलपुर में कमी आई है, इसके लिए निरंतर अथक प्रयास में हैं। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने कहा कि भाजपा के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं में एकजुटता है।भारतीय जनता पार्टी किसी को भी मैदान में उतारेगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भागलपुर में भाजपा या एनडीए के घटक दलों द्वारा एनडीए घटक दलों के प्रत्याशी को विधानसभा में भेजने का काम करेगी.

Share This Article