मुंबई: निर्देशक मोहित सूरी की हालिया रिलीज़ ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रखा है और सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा जोरों पर है।
सेलेब्स से लेकर दर्शकों तक सभी कर रहे तारीफ
फिल्म को लेकर आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, और अनुराग बसु जैसे कई बड़े सितारों ने तारीफ की है। वहीं, आम दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अहान और अनीत की एक्टिंग की खुले दिल से सराहना की है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तो कई यूजर्स ने इन दोनों को “बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार” तक बता दिया है।
स्टार्स ने पोस्टर के सामने दिया पहला रिएक्शन
फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने वाईआरएफ स्टूडियो में ‘सैयारा’ के पोस्टर के सामने खड़े होकर पोज़ दिए। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों ने दर्शकों के लिए लिखा –
“हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे।”
उनके इस पोस्ट पर फैंस का प्यार उमड़ पड़ा। एक यूज़र ने लिखा,
“आपने मास्टरपीस फिल्म दी है, शुक्रिया।”
दूसरे ने कहा,
“मैं फिल्म के दौरान हंसा, रोया और चिल्लाया – यह बहुत खास अनुभव था।”
वहीं, एक और यूजर ने कमेंट किया,
“सैयारा एक सुंदर फिल्म है और आप दोनों का अभिनय दिल जीत लेने वाला है।”
ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई
‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यह आंकड़ा मोहित सूरी की अब तक की किसी भी फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इससे पहले उनकी फिल्में जैसे मर्डर 2 (6.95 करोड़), आशिकी 2 (6.10 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (10.30 करोड़), और एक विलेन (16 करोड़) भी पहले दिन इतने कलेक्शन तक नहीं पहुंच पाईं।
बॉलीवुड को मिले दो नए सितारे?
फिल्म की सफलता को देखते हुए इंडस्ट्री के अंदर भी चर्चा है कि अहान और अनीत की जोड़ी बॉलीवुड के लिए एक नया और दमदार चेहरा साबित हो सकती है। अभिनय, कैमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस – तीनों ही पहलुओं पर दोनों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।