निधि भानुशाली ने तोड़ी चुप्पी: ‘तारक मेहता’ में वापसी को लेकर कही साफ बात

Jyoti Sinha

मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली निधि भानुशाली भले ही साल 2019 में शो को अलविदा कह चुकी हों, लेकिन आज भी फैंस उन्हें उसी किरदार के लिए याद करते हैं। इन दिनों निधि अपने नए प्रोजेक्ट ‘यार लोग’ को लेकर चर्चा में हैं।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में निधि ने ना सिर्फ शो से अपने अलग होने की वजह बताई, बल्कि शो में वापसी की संभावना पर भी खुलकर जवाब दिया।

“यह फैसला अचानक नहीं था” – निधि

न्यूज18 शोशा से बात करते हुए निधि भानुशाली ने कहा,
“मैंने शो में सात बेहतरीन साल बिताए। लेकिन इसे छोड़ने का फैसला कोई जल्दी में लिया गया कदम नहीं था। यह मेरे भीतर की एक आवाज थी, जिसने मुझे नई चीजें खोजने, दुनिया को करीब से देखने और खुद को अलग तरीके से जानने के लिए प्रेरित किया।”
उन्होंने आगे बताया कि वह पढ़ाई, यात्रा और एक ऐसी जिंदगी चाहती थीं जो टीवी शूटिंग के 12 घंटे वाले रूटीन में संभव नहीं थी।

क्या शो में वापसी मुमकिन है? निधि ने दिया दो टूक जवाब

जब निधि से पूछा गया कि अगर मेकर्स उन्हें शो में वापसी के लिए बुलाएं तो क्या वह लौटेंगी, इस पर उनका जवाब साफ था।
“अगर मैं वापस जाती हूं, तो क्या वह उस मकसद को मिटा नहीं देगा, जिसकी वजह से मैंने शो छोड़ा था? मैंने अपने भीतर की आवाज सुनी थी, जो मुझे सिर्फ एक किरदार से परे जाकर खुद को पहचानने के लिए कह रही थी। वापसी का मतलब होगा उस सीख और फैसले को नकारना, जो मेरे लिए बहुत जरूरी था।”

फैंस अब भी याद करते हैं सोनू के नाम से

हालांकि निधि अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें अब भी ‘सोनू’ के नाम से पहचाना जाता है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि शो से बाहर रहने के बावजूद फैंस उनकी हर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हैं और उन्हें मिस करते हैं।

Share This Article