भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है हालात को देखते हुए आपदा विभाग ने सभी गंगा घाटों पर 24 घंटे के लिए आपदा मित्रों की तैनाती कर दी है प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है .
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल और जरूरी संसाधनों को तैयार रखा गया है गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं आपदा विभाग की टीम जलस्तर की पल-पल की निगरानी कर रही है फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाए गए हैं प्रशासन की अपील है कि लोग बेवजह गंगा घाटों की ओर न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.