NEWS PR DESK- चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पटना पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोलकाता में संयुक्त छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई निशु खान, भीम और हर्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शूटरों के संबंध में मिले इनपुट के आधार पर कोलकाता में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तौसीफ को उसके मौसेरे भाई निशु खान ने अपने घर पर छिपा रखा था। तौसीफ और निशु दोनों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तौसीफ पर तीन मामले दर्ज हैं जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और हत्या के प्रयास से संबंधित मामले शामिल हैं। वहीं निशु खान पर रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। हर्ष और भीम दीघा के रहने वाले हैं और निशु के करीबी माने जाते हैं। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद पटना से फरार होने में तौसीफ को इन साथियों ने ही मदद की थी।
एसएसपी ने यह भी बताया कि मीडियाकर्मियों द्वारा कुछ अपुष्ट खबरें प्रकाशित किए जाने के कारण जांच में बाधा आई और अपराधियों को पकड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे मीडिया संस्थानों को नोटिस भेजे जाएंगे।
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में कुल 9 लोग मौके पर मौजूद थे और इनके अलावा हथियार सप्लाई करने वाले लोग भी शामिल हैं। फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पटना पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिल गया है, जिसके बाद टीम तौसीफ, निशु, हर्ष और भीम को लेकर पटना लौट रही है। निशु खान समनपुरा का निवासी है, जबकि उसके कई रिश्तेदार कोलकाता में रहते हैं, जिसके कारण उसे वहां छिपने में मदद मिली।
बाइट–कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना