पटना –
डिजिटल मीडिया की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका NewsPR आज अपना 5वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर कंपनी के CMD संजीव श्रीवास्तव और CEO पूजा श्रीवास्तव ने पूरे टीम और पाठकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए अपनी दृष्टि साझा की।
संस्था की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक NewsPR ने डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। बिहार से लेकर देशभर के कई राज्यों तक इसकी ख़बरों की पहुँच और विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग ने इसे एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ ब्रांड बना दिया है।
CMD संजीव श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा,
“यह सिर्फ एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि उस विश्वास, परिश्रम और ईमानदारी का उत्सव है जिसने NewsPR को इस मुकाम तक पहुँचाया। हमारी पूरी टीम और पाठकों का योगदान सराहनीय है।”
CEO पूजा श्रीवास्तव ने कहा,
“हमारा लक्ष्य सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि सच्चाई, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता को नया आयाम देना है। आने वाले वर्षों में NewsPR और भी ऊंचाइयों को छुएगा।”
NewsPR: 5 साल, भरोसे की पत्रकारिता
NewsPR की सफलता उसके मूल मूल्यों – निष्पक्षता, त्वरित सूचना और जनता के सवालों को आवाज़ देने – में निहित है। आज यह मंच सिर्फ खबरों का स्रोत नहीं बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुका है।