दीघा में पिकअप वैन की टक्कर से युवक की मौ/त, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Jyoti Sinha

पटना के दीघा थाना अंतर्गत रामजी चौक पर मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

बुधवार सुबह दुर्घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन ठप कर दिया। सूचना मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। काफी प्रयासों के बाद ट्रैफिक व्यवस्था दोबारा सामान्य हो सकी।

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। पुलिस अन्य घायलों की पहचान करने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article