गंगा का जलस्तर घटा, अब डेंगू और टाइफाइड का खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जलस्तर घटने के साथ ही अब डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अलर्ट मोड में काम कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन मॉडल सदर अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया है .

अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सभी जरूरी दवाएं प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध हैं हालांकि अभी तक अस्पताल में डेंगू का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तैयारी में जुटा हुआ है स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और पानी को इकट्ठा न होने दें, ताकि मच्छरों के पनपने की संभावना न हो.

Share This Article