बिहार विधानसभा चुनाव: नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 2 अगस्त से आपत्ति व सुधार का मौका

Jyoti Sinha

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो चुकी हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को नई प्रारंभिक वोटर लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची सभी जिलों में भेज दी गई है और कुछ ही समय में इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से यह जांच कर सकता है कि उसका नाम सूची में दर्ज है या नहीं।अगर किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो वे 2 अगस्त से 1 सितंबर तक अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज करा सकते हैं।

इसके लिए आयोग द्वारा विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जो प्रखंड सह अंचल कार्यालयों एवं नगर निकाय कार्यालयों में आयोजित होंगे। इन शिविरों में नागरिक अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ सुधार कराने या नाम जुड़वाने का आवेदन दे सकेंगे।निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने बीएलओ, ईआरओ और एईआरओ को यह प्रारंभिक सूची सौंप दी है। साथ ही, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की प्रतियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

Share This Article