हर मंगलवार की तरह आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 10:30 बजे, मंत्रिमंडल सचिवालय में शुरू होगी। बैठक में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने, रसोइयों, नाइट गार्ड्स और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे कई अहम प्रस्तावों को मंज़ूरी दी जा सकती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 4 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए स्पष्ट किया था कि TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा – 4) से बिहार में स्थानीयता आधारित डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी।
इसके तहत राज्य के मूल निवासियों को शिक्षक बहाली में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को नियमों में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।TRE-4 की परीक्षा वर्ष 2025 में और TRE-5 की परीक्षा 2026 में आयोजित करने की योजना है। इससे पहले राज्य में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिल सके।आज की बैठक में यदि इन प्रस्तावों को स्वीकृति मिलती है तो यह शिक्षा और रोजगार क्षेत्र के लिए एक बड़ा फैसला साबित हो सकता है।