इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Jyoti Sinha

बिहार सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। अब से प्रदेशवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यह सुविधा अगस्त महीने से लागू हो चुकी है। हालांकि, कुछ उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और किन लोगों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा।दरअसल, 2 अगस्त से जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर हैं, उनके मीटर से बैलेंस कटना बंद हो गया है। साथ ही जुलाई माह के बिल में 125 यूनिट के खर्च की राशि को क्रेडिट किया जा रहा है। यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने अपना पिछला बिजली बिल पूरी तरह चुका दिया है। जिन उपभोक्ताओं के ऊपर बकाया है, उन्हें पहले उसका भुगतान करना होगा, तभी वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं की अगर जुलाई में खपत 125 यूनिट तक रही है, तो उनसे एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज और बिजली टैक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं पोस्टपेड उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी—जुलाई महीने के उनके बिल से 125 यूनिट की राशि घटाकर बिल जारी किया जा रहा है।साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता के अकाउंट में पूर्व का कोई बकाया है, तो उसे चुकाना जरूरी होगा। स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता बिना बकाया चुकाए रिचार्ज नहीं करा पाएंगे, जिससे उनकी बिजली आपूर्ति भी रुक सकती है।

पोस्टपेड उपभोक्ताओं को भी चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने बकाया जमा नहीं किया तो उनका कनेक्शन काटा जा सकता है।बिजली विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बकाया नहीं चुकाया है, उनसे जुर्माने सहित वसूली की जाएगी। खासकर पटना में ऐसे 10,000 से अधिक फ्लैट हैं, जो बंद पड़े हैं और जिनसे फिक्स चार्ज की वसूली नहीं हुई है। इन उपभोक्ताओं को पहले बकाया भरना होगा, तभी उन्हें मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल पाएगा।

Share This Article