भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिलदारपुर और शंकरपुर दियारा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने सीनेट हॉल के समीप स्थित गेट का ताला तोड़कर जबरन कैंपस में प्रवेश कर लिया प्रशासन द्वारा सुरक्षा का हवाला देते हुए कई दिनों से गेट में ताला जड़ा गया था, ताकि बाढ़ पीड़ित परिसर में न घुस सकें प्राप्त दियारा क्षेत्र के कई ग्रामीण विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट पर पहुंचे और गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।
वे अपने साथ घर का सामान, प्लास्टिक की चादरें व अन्य जरूरी चीजें लेकर आए थे और टिल्हा कोठी सहित अन्य स्थानों पर तंबू लगाकर ठहरने की कोशिश में जुट गए उसी समय विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार और नाथनगर अंचलाधिकारी को भी घटनास्थल पर मौजूद रहना पड़ा प्रशासन के सामने ही आक्रोशित लोगों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर है और प्रशासन ने अब तक उनके लिए समुचित राहत की व्यवस्था नहीं की है मजबूरी में उन्हें विश्वविद्यालय कैंपस में शरण लेनी पड़ी है वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी मामले को लेकर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बातचीत चल रही है.