बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के 60 लाख स्मार्ट मीटर और फ्री मीटर उपभोक्ताओं को अब हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह सुविधा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 1 अगस्त से लागू हो चुकी है।
ऊर्जा विभाग के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई में पहले ही रिचार्ज कराया है, उनके स्मार्ट मीटर में 125 यूनिट के बराबर बैलेंस अपने आप क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके लिए किसी तरह का अलग आवेदन या प्रक्रिया पूरी करने की ज़रूरत नहीं है।
योजना की मुख्य विशेषताएं
- 125 यूनिट फ्री बिजली: हर महीने के पहले 125 यूनिट पर कोई शुल्क नहीं।
- अतिरिक्त खपत पर रिचार्ज जरूरी: 125 यूनिट से ज़्यादा उपयोग होने पर शेष यूनिट का बिल सब्सिडी दर पर देना होगा।
- पहले 100 यूनिट पर ₹4.12 प्रति यूनिट
- 100 यूनिट से ऊपर ₹5.02 प्रति यूनिट
- ऑटो क्रेडिट सिस्टम: सब्सिडी का लाभ सीधे मीटर बैलेंस में जुड़ जाएगा।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि योजना राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को कवर करेगी और कोई भी परिवार इससे बाहर नहीं रहेगा।
उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां SMS के ज़रिए उपभोक्ताओं को यह जानकारी देंगी कि उनके मीटर में कितनी राशि या यूनिट फ्री क्रेडिट हुई है।