भागलपुर में बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था तेज,आवश्यक राहत सामग्री करवाए जा रहे उपलब्ध

Jyoti Sinha

भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है हालात से निपटने के लिए शहर में कुल 20 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर एसडीएम भागलपुर विकास कुमार ने कई राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से जहां तक संभव होगा, उन्हें आवश्यक राहत सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उनका भरण-पोषण सुचारु रूप से हो सके साथ ही, एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि जहां-जहां बाढ़ प्रभावित लोग एकत्र हो रहे हैं, वहां नए राहत शिविर भी खोले जाएं ग्रामीणों ने भी प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि राहत शिविरों के कारण उन्हें रहने के लिए छत और खाने के लिए भोजन मिल रहा है, जिससे उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है.

Share This Article