शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा – ऑपरेशन सिंदूर से भी नाखुश रही कांग्रेस

Jyoti Sinha

भागलपुर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन आज भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में भारत के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो सकती, क्योंकि भाजपा का कोई भी काम उन्हें अच्छा नहीं लगता उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा भाजपा के खिलाफ नकारात्मक राजनीति करती है और देशहित के कार्यों पर भी राजनीति से बाज नहीं आती उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस अभियान में हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी, लेकिन कांग्रेस को इसमें खुशी नहीं हुई देश के दुश्मनों पर करारा वार करने के बाद भी कांग्रेस का चेहरा मुरझाया क्यों था? यह जनता से छुपा नहीं है,” शाहनवाज ने कहा। उन्होंने इसे कांग्रेस की “देशहित-विरोधी सोच” बताया और दावा किया कि इस रवैये का जवाब जनता चुनाव में देगी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हमेशा इस विकास कार्य पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की है, जबकि कांग्रेस केवल सत्ता में बने रहने और राजनीतिक लाभ के लिए काम करती है आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। “मैं बिहार के सभी जिलों में जाऊंगा, जनता को बताऊंगा कि भाजपा सरकार के दौरान किन-किन विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया और किन ऐतिहासिक फैसलों से राज्य का चेहरा बदला। जनता सच्चाई जानेगी और इस बार बिहार की हर सीट पर कमल खिलेगा,” उन्होंने जोर देकर कहा शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने दावा किया कि आने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए ऐतिहासिक साबित होगा और पार्टी 100 प्रतिशत सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “विकास, सुरक्षा और स्थिरता” के लिए भाजपा का साथ दें
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस का भारत के प्रति रुख हमेशा सवालों के घेरे में रहा है। “देश के लिए सैनिकों की शहादत और उनके साहस पर भी राजनीति करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है,” उन्होंने कहा उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता “काम और परिणाम” के आधार पर वोट देगी और एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाएगी भागलपुर में शाहनवाज हुसैन के इस बयान ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। अब देखना यह है कि कांग्रेस इस पर क्या जवाब देती है और आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति किस दिशा में जाती है.

Share This Article