पटना में पिता के मौ/त के बाद सदमे में छोटा बेटा ने गंगा में लगा दिया छलांग नहीं मिला डेड /बॉडी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की पिता का मौत का सदमा बेटा बर्दाश्त नहीं किया और NIT घाट पर आकर गंगा नदी में छलांग लगा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फिर पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज नटराज गली मोहल्ले का रहने वाला अजीत कुमार यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई परिवार वाले आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिवार में मजाक को हराम छोटा बेटा सोनू कुमार मौत की जानकारी मिलते ही सदमे में चला गया पिता का शव घर पहुंचने के बाद युवक NIT घाट चला गया और गंगा में चलांग लगा दिया करीब 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन युवक का शव नहीं मिला गंगा पाथवे पर युवक का बाइक खड़ी मिली

Share This Article