NEWS PR DESK- भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल और गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में नवगछिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने विधायक गोपाल मंडल और उनके पुत्र आशीष मंडल के खिलाफ कड़ा बयान दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों पहले गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था जो पूरी तरह से गलत है उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसी बयानबाज़ी पार्टी की गरिमा के खिलाफ है और इससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचता है।
इस बयान के बाद साफ है कि विवाद अब पार्टी के अंदर भी गहराता जा रहा है और सियासी माहौल गरम हो गया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सिंह जिला जदयू अध्यक्ष नवगछिया मनकेश्वर सिंह पूर्व मंटू मुखिया सह जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार शिक्षा प्रकोष्ठ महासचिव और नरेश सिंह जदयू नेता उपस्थित रहें।