शेखपुरा में बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी से टकराई बाइक, युवक की जान बाल-बाल बची

Jyoti Sinha

शेखपुरा। शनिवार सुबह शेखपुरा जिले में रेलवे ट्रैक पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यह हादसा इतना भयावह था कि जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक की जान बच गई, हालांकि उसकी बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, नगर परिषद क्षेत्र के काशीपुरम मोहल्ला निवासी एक युवक बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में जब वह संजय गांधी महिला कॉलेज के सामने से गुजर रहा था, तभी उसने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की।
उसी वक्त लखीसराय से नवादा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी अचानक सामने आ गई। मालगाड़ी को देख युवक घबरा गया और जान बचाने के लिए बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

200 फीट तक घसीटती ले गई बाइक

तेज रफ्तार मालगाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 200 फीट तक घसीटते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह सौ से भी अधिक टुकड़ों में बिखर गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि युवक पूरी तरह सुरक्षित बच निकला।

इलाके में मचा हड़कंप

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

लोगों का आक्रोश और मांग

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कॉलेज के पास स्थित यह रेलवे क्रॉसिंग बिना फाटक वाला है। लोग अक्सर इसी रास्ते से ट्रैक पार करते हैं, जिससे हर समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से इस मार्ग को या तो बंद करने या सुरक्षित करने की मांग की है।

जीआरपी की कार्रवाई

इधर, जीआरपी पुलिस बाइक के नंबर प्लेट से युवक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यह घटना पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है। रेलवे अधिनियम के उल्लंघन के मामले में बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article