आयुष मंत्रालय के तहत बैजानी में स्वास्थ्य कैंप, सैकड़ों लोगों का हुआ जांच व उपचार

Jyoti Sinha

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गाँव में आज आयुष मंत्रालय के सहयोग से एक भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बीमारियों से बचाव की जानकारी देना था आयुष मंत्रालय की टीम इस समय एक विशेष सर्वेक्षण भी कर रही है, जिसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की दिनचर्या, खानपान, स्वास्थ्य संबंधी आदतों और उनसे जुड़ी बीमारियों का अध्ययन किया जा रहा है इस सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि किस इलाके में किस तरह की बीमारी ज़्यादा पाई जाती है और उसके पीछे प्रमुख कारण क्या हैं.

स्वास्थ्य कैंप में गाँव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और गठिया, पेट की बीमारी, माइग्रेन, छाती के संक्रमण, मधुमेह जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी दी साथ ही उचित उपचार के लिए दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं शिविर में आए डॉक्टरों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने, योग-प्राणायाम करने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बदलाव से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गाँव-गाँव में नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि गरीब और दूरदराज़ के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पा सकें यह शिविर ग्रामीणों के लिए न सिर्फ़ इलाज का माध्यम बना बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया.

Share This Article