बिहार की सियासत से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई।
सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में राज्य और संगठन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। खासकर आगामी विधानसभा चुनाव, एनडीए में सीट बंटवारे और रणनीतिक समीकरण पर बात की गई।हालांकि बैठक के बाद न तो नीतीश कुमार और न ही ललन सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया। लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह मुलाकात संगठन को मज़बूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर काफी अहम है।