पटना, 22 अगस्त- रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मारपीट मामले का आरोपित बिट्टू कुमार पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में अभिरक्षा में तैनात सिपाही सीता राम राय ने पीरबहोर थाने में आरोपी के फरार होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही पटना पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।दरअसल, 22 अगस्त को मारपीट के आरोप में बिट्टू कुमार को रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आगे की प्रक्रिया के लिए उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित कुल्हाड़ियां कॉम्प्लेक्स के पास वह पुलिसकर्मी को चकमा देकर भाग निकला।हालांकि, पीरबहोर थाना क्षेत्र से ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच जारी है।