राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान उनके एक कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है।
इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा लगातार सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। कई जगहों पर कैंडल मार्च निकाले गए, वहीं आज मोर्या लॉक परिसर में भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने “मैं भी मां हूं” अभियान के तहत धरना दिया।
धरना स्थल पर कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिए नजर आए, जिन पर लिखा था—
👉 “मां का अपमान, हर भारतीय का अपमान”
👉 “राजनीति नहीं, संस्कृति की रक्षा चाहिए”
महिला कार्यकर्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि राहुल गांधी को न सिर्फ सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, बल्कि विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा भी देना होगा। उनका कहना है कि यह मामला राजनीति से कहीं आगे बढ़कर भारतीय संस्कृति और मातृत्व के सम्मान से जुड़ा है।