विश्वप्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले भगवान विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की और राज्य की उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री सीधे देवघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाला यह मेला हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, सफाई, बिजली और आवास की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है। अधिकारियों को साफ निर्देश है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
गया की पहचान “मोक्ष की नगरी” के रूप में है और पितृपक्ष मेला न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक परंपरा का भी प्रतीक है। शाम को मुख्यमंत्री समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर अंतिम तैयारियों पर चर्चा करेंगे।