पांच सितंबर को हैजरत पैगम्बर साहेब का जन्म उत्सव को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज थाना परिसर में हैजरत पैगम्बर साहेब का जन्म उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई.इस बैठक में विभिन्न मस्जिदों एवं दरगाह के लोगों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए पांच सितंबर को हैजरत पैगम्बर साहेब का जन्म उत्सव पर शांति एवं सौहार्द वातावरण में जुलूस निकाला कर पर्व मनाने की अपिल किये.

इस मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पांच सितंबर को हैजरत पैगम्बर साहेब का जन्म उत्सव को लेकर विभिन्न मस्जिदों एवं दरगाह से निकलने वाले जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है/जो सभी मस्जिदों एवं दरगाह के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शांति पुर्व जुलूस निकालने की अपिल किये.इस दौरान राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, वार्ड पार्षद इजरायल, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मंजूर,मो चांद,मो जसीम, मो कुरशीद खान, सलमान मंसूर,नहनै खान, मो नूरुल होदा मौजूद रहे.

Share This Article