राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बार की विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी और खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत भारत के लिए खास रही क्योंकि टीम ने आठ साल बाद एशिया कप का ताज हासिल किया। यह टूर्नामेंट में भारत की चौथी खिताबी जीत है।
कप्तान रमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने न केवल मौजूदा चैंपियन कोरिया को पछाड़ा बल्कि इस जीत के साथ ही 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भी जगह पक्की कर ली।
भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता था। दिलचस्प बात यह है कि 2007 और अब 2025—दोनों बार भारत ने फाइनल में कोरिया को हराकर ट्रॉफी उठाई। हालांकि टीम कई बार उपविजेता भी रही है, जिनमें 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 शामिल हैं।
रविवार को हुए फाइनल में भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने दो गोल दागे, जबकि अमित रोहिदास और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया। कोरिया के लिए केवल डेन सोन गोल कर पाए। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरुआती मिनटों में ही बढ़त बना ली।
अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान पाया। चीन चौथे स्थान पर रहा। वहीं जापान ने बांग्लादेश को 6-1 से मात दी और पांचवें पायदान पर रहा, जबकि बांग्लादेश छठे स्थान पर सिमटा।
फाइनल से पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।