विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रदेशवासियों को नई-नई सौगातें दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया गया है, जबकि सहायिकाओं को पहले मिलने वाले 4,000 रुपये के मानदेय को बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए साझा की।
नीतीश कुमार का ट्वीट
सीएम नीतीश ने लिखा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और जीवन स्तर सुधारने में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की भूमिका बेहद अहम है। इसी योगदान को देखते हुए उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
2005 से जारी पहल
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि नवंबर 2005 से सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) के तहत छह तरह की सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचता है।
हौसला बढ़ेगा, सेवाएं होंगी बेहतर
सरकार का मानना है कि मानदेय में यह बढ़ोतरी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ाएगी और इससे बाल विकास से जुड़ी सेवाएं और भी प्रभावी तरीके से लागू की जा सकेंगी।