19 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ तीन नई फिल्में उतरीं – अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, अनुराग कश्यप की निशानजी और परेश रावल की अजेय। इन नई फिल्मों के आने से टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है। पहले से ही कमजोर प्रदर्शन कर रही यह फिल्म अब लगभग फ्लॉप की कगार पर पहुंच चुकी है।
कमाई में भारी गिरावट
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक बागी 4 ने भारत में मात्र 0.01 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही इसका कुल कलेक्शन 52.59 करोड़ तक पहुंचा। पिछले कई दिनों से फिल्म की कमाई लाखों में ही सिमट रही थी और अब नई रिलीज़ ने इसका प्रदर्शन और बिगाड़ दिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्शन ड्रामा का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है।
भारत में ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा
- Day 1 – 12 करोड़
- Day 2 – 9.25 करोड़
- Day 3 – 10 करोड़
- Day 4 – 4.5 करोड़
- Day 5 – 4 करोड़
- Day 6 – 2.65 करोड़
- Day 7 – 2.1 करोड़
- Day 8 – 1.26 करोड़
- Day 9 – 1.85 करोड़
- Day 10 – 2.15 करोड़
- Day 11 – 0.74 करोड़
- Day 12 – 0.89 करोड़
- Day 13 – 0.79 करोड़
- Day 14 – 0.48 करोड़
- Day 15 – 0.01 करोड़
नतीजा
लगातार गिरती कमाई और भारी बजट को देखते हुए साफ है कि बागी 4 दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम रही है। नई फिल्मों की रिलीज़ ने इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना और भी मुश्किल कर दिया है।