पटना से बड़ी खबर–
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी पटना के मौर्यालोक परिसर को नई पहचान दी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहल पर करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य के बाद अब यह परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है।
नई सुविधाओं की झलक
नव-निर्मित मौर्य मंडपम और नागरिक सुविधाओं में कई आकर्षण शामिल हैं—
- 12 हजार वर्गफुट का बहुउद्देशीय हॉल
- स्टील फ्रेमिंग तकनीक से तैयार रूफटॉप बैंक्वेट हॉल
- दो स्क्रीन वाला आधुनिक मल्टीप्लेक्स (हर स्क्रीन पर 40 दर्शक क्षमता)
- फाइन डाइनिंग रेस्तरां, जिम और योगा सेंटर
- मौर्य टावर की 6वीं और 7वीं मंजिल पर 24 हजार वर्गफुट का ऑफिस कॉम्प्लेक्स
- और परिसर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्वामी विवेकानंद पार्क का नवीनीकरण
विकास योजनाओं का शिलान्यास
इसी मौके पर सीएम ने रिमोट से बुडको की 769.63 करोड़ रुपये की लागत वाली 1300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 125 करोड़ की सड़क पुनरुद्धार योजना और 69.95 करोड़ की लागत से बनने वाले छह कचरा ट्रांसफर स्टेशन प्रमुख हैं।
पटना को नई दिशा
इस कार्यक्रम में सीएम ने नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। अधिकारियों का मानना है कि इन कदमों से राजधानी को नया शहरी स्वरूप मिलेगा।
जहां एक ओर लोगों को मनोरंजन और व्यावसायिक गतिविधियों का आधुनिक विकल्प मिलेगा, वहीं दूसरी ओर सड़क और कचरा प्रबंधन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।
कुल मिलाकर, मौर्यालोक परिसर का कायाकल्प और अरबों की योजनाओं का शिलान्यास पटना को एक नए स्मार्ट और आधुनिक शहर की ओर ले जाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।