बिहार में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में झमाझम बारिश

Jyoti Sinha

बिहार में मौसम का रुख लगातार बदलता नजर आ रहा है। मंगलवार को सुबह जहां तेज धूप खिली रही, वहीं दोपहर तक कई जिलों में जोरदार बारिश ने लोगों को चौंका दिया। राजधानी पटना में करीब तीन घंटे तक लगातार बारिश होती रही। भोजपुर और औरंगाबाद जैसे जिले रेड अलर्ट की जद में रहे, जबकि जहानाबाद और गोपालगंज सहित कई इलाकों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई। दरअसल, पश्चिम बंगाल में हो रही लगातार बारिश का असर अब बिहार तक पहुंच गया है।मौसम विभाग का अलर्टआईएमडी पटना ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह मौसम का उतार-चढ़ाव अभी कुछ दिन और देखने को मिल सकता है। बुधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। साथ ही ठनका गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग का कहना है कि 25 सितंबर के आसपास बारिश का दौर और तेज हो सकता है।

बंगाल की खाड़ी में म्यांमार-बांग्लादेश तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure) बनने की संभावना है। अगर यह सिस्टम मजबूत हुआ तो 25 और 26 सितंबर को बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक, 2 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य होने की उम्मीद है।

आज का पूर्वानुमान

आज बिहार का मौसम मिला-जुला रह सकता है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पटना समेत दक्षिण और सीमांचल के कई जिलों में भी झमाझम बारिश की उम्मीद है। उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रहने का अनुमान है।

बारिश के पीछे की वजह

देश के कई राज्यों में मानसून विदाई की ओर है, लेकिन बिहार में अब भी बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में नया लो-प्रेशर बनने से इसका सीधा असर बिहार पर पड़ेगा और सितंबर के आखिरी हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। दूसरी ओर, अगले 24 घंटों में गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों से मानसून की वापसी की संभावना है। हालांकि बिहार के लिए मानसून की यह देरी फिलहाल राहत की खबर है, क्योंकि इससे राज्य में पर्याप्त वर्षा बनी रहेगी।

Share This Article