मुजफ्फरपुर प्रशासन ने दुर्गा पूजा के मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। भीड़ और जाम से बचाने के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ-साथ थानों के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। कई मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी और कुछ रास्तों को वन-वे घोषित किया जाएगा।पूजा के दौरान भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केवल राज्य परिवहन निगम की बसें ही चांदनी चौक और बैरिया गोलंबर होकर सरकारी बस स्टैंड तक पहुंचेंगी।रूट और पार्किंग में बदलावनवरात्र के दौरान यातायात में कई बदलाव किए जाएंगे।
उदाहरण के लिए, महेश बाबू चौक से जूरन छपरा तक वाहनों की आवाजाही होगी, लेकिन जूरन छपरा से महेश बाबू चौक की तरफ गाड़ियां नहीं जा पाएंगी। इसी तरह समाहर्ता आवास मोड़ से इमलीचट्टी होते हुए माड़ीपुर पुल और महेश बाबू चौक की ओर गाड़ियां जा सकेंगी, लेकिन वापसी उसी मार्ग से नहीं होगी।मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित पानी टंकी और हरिसभा चौक पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। देवी मंदिर की ओर केवल पैदल श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति होगी।
कल्याणी चौक से देवी मंदिर की ओर आने वाली बाइक, रिक्शा और अन्य सवारी वाहन छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, मिठनपुरा और पानी टंकी चौक तक ही जाएंगे। यहां पार्किंग की सुविधा दी जाएगी और वहां से श्रद्धालु पैदल मंदिर की ओर बढ़ेंगे।सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामभीड़ पर नज़र रखने के लिए देवी मंदिर के उत्तर दिशा में एलआईसी कार्यालय के पास 12 फीट ऊंचा वॉच टावर बनाया जाएगा, जहां पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी। इसके अलावा 112 और थानों की टीमें भी सक्रिय रहेंगी।यातायात प्लान के अनुसार, अघोरिया बाजार से हरिसभा की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियां आमगोला रेलवे पुल होकर कल्याणी चौक की तरफ जाएंगी। वहीं, रामदयालु की तरफ से आने वाले चार और तीन पहिया वाहन रामदयालु स्टेशन से गन्नीपुर होते हुए कलमबाग चौक तक पहुंचेंगे।