मुजफ्फरपुर में बन रहा मरीन ड्राइव जैसा लेक फ्रंट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का बड़ा कदम

Jyoti Sinha

पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर में भी एक नया लेक फ्रंट तैयार हो रहा है। यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिकंदरपुर मन में विकसित किया जा रहा है। लेक फ्रंट का दो फेज़ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे फेज का काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि 31 अक्टूबर 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

तीन फेज में निर्माण कार्य
सूत्रों के अनुसार, सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट में करबला रोड की ओर से लेक फ्रंट एक और दो का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। लेक तीन का काम अभी चल रहा है। इसके साथ ही साइकिल ट्रैक, वॉक वे, कल्चर गार्डन, ग्रीन बफर जोन और आधुनिक लाइटिंग का निर्माण भी पूरा किया जा चुका है।

आगंतुकों के लिए सुविधाएं
लेक फ्रंट पर आने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट, बोटिंग सुविधा, कम्युनिटी हॉल और ओपन एयर ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस नए पिकनिक स्पॉट से मुजफ्फरपुर के लोग जल्द ही मनोरंजन और स्वास्थ्य दोनों का आनंद ले सकेंगे। आने वाले समय में खाने-पीने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

परियोजना की लागत और प्रगति
यह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगभग 213.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है। सितंबर 2022 में शुरू हुई इस परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मरीन ड्राइव के बनने से मुजफ्फरपुर न केवल एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनेगा, बल्कि स्मार्ट सिटी के रूप में शहर की पहचान और भी मजबूत होगी।

Share This Article