NEWS PR DESK- बड़ी खबर बिहार की राजनीति से निकलकर सामने आ रही है आज का दिन इतिहास गवाह होगा और राज्य की 75 लाख महिलाओं को आज मिलेगा 10-10 हजार रुपये।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दिए जाएंगे 7500 करोड रुपए 13 लाख महिलाओं ने जीविका दीदी से जुड़ने के लिए किया था आवेदन।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला रोजगार योजना के तहत जिवीका विकास से जुड़ी राज्यों की 75 लाख महिलाओं के खाते में शुक्रवार को 10-10 हजार रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में कुल 7500 करोड रुपए उनके खाते में भेजेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों को संबोधित भी करेंगे इस मौके पर राज्य के सभी जिलों प्रखंडों और ग्राम संगठनों के स्तर पर कार्यक्रम होंगे इन सभी जगह पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन एक करोड़ महिलाएं सुनेंगे।