नवगछिया के कांटी धार नवटोलिया में सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में मासूम की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के कांटी धार नवटोलिया गांव में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी एक बार फिर मौत की वजह बनी। सड़क नहीं होने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया और एक बच्ची ने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो सड़क है, न स्वास्थ्य सुविधा और न ही शिक्षा की कोई व्यवस्था। इसी लापरवाही की वजह से बीते एक महीने में दर्जनों लोगों की मौत हो।

चुकी है ग्रामीण प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की मांग कर रहे हैं। अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Share This Article