भागलपुर दुर्गा पूजा के दस दिनों तक चले भव्य आयोजन के बाद अब मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हो चुका है। शहर के परवती, मिरजान, मोदीनगर और मानिकपुर इलाके से श्रद्धालुओं ने धूमधाम के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए थे।ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर झूमते-गाते श्रद्धालु हाथों में जयकारे और आंखों में मां की विदाई का आह्वान। यही नजारा देखने को मिला जब शहर की गलियों से होते हुए विसर्जन शोभायात्रा आगे बढ़ी।
मां दुर्गा की प्रतिमाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए।हर तरफ भक्तिमय माहौल था। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाए वहीं छोटे-बड़े बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। परवती, मिरजान, मोदीनगर और मानिकपुर इलाकों से निकली शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गंगा घाट की ओर बढ़ी।श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट नजर आया। बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले। अधिकारी खुद शोभायात्रा की निगरानी कर रहे थे।कड़ी सुरक्षा और भक्तिमय माहौल के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मां की विदाई के साथ अब वे अगले साल के आगमन का इंतजार करेंगे।