बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार से 500 से अधिक नेताओं की मुलाक़ात, टिकट को लेकर तेज़ हुई दौड़

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नज़दीक आते ही राज्य की सियासी हलचल तेज़ हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से 500 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित 1 अणे मार्ग आवास पर मुलाक़ात की। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली।बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने नेताओं से अलग-अलग बातचीत कर उनके क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति और ज़मीनी हालात की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में पूरी ताक़त झोंकने के स्पष्ट निर्देश दिए।इस मुलाक़ात में बड़ी संख्या में टिकट चाहने वाले नेता शामिल थे, जो अपने-अपने बायोडाटा लेकर पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने सभी दावेदारों का विवरण लिया और भरोसा दिलाया कि उनके दावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

इस दौड़ में नए चेहरों के साथ-साथ मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल दिखे।कुछ नेता ऐसे भी थे, जो केवल टिकट की चर्चा नहीं बल्कि अपने इलाक़े की समस्याएँ और जनता से जुड़े मुद्दे लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुँचे। इस पर नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी और सरकार हर स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रही है।बैठक में जदयू के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इनमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।यह मुलाक़ात साफ़ संकेत देती है कि टिकट को लेकर जदयू के भीतर प्रतिस्पर्धा काफ़ी तेज़ है। चुनावी माहौल बनने के साथ ही पार्टी कार्यालय और सीएम आवास दावेदारों से खचाखच भरे रहने वाले हैं।

Share This Article