भागलपुर में गुरुवार को कचहरी चौक के पास एक यात्री से भरा टोटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दौड़कर टोटो को सीधा किया और यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही यातायात सामान्य हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टोटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया।