आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- 12 October 2025: आज रवि योग में रविवार व्रत और सूर्य पूजा है. रवि योग और भद्रा दोपहर में हैं. भद्रा का वास स्वर्ग में है. आज कार्तिक कृष्ण षष्ठी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, वणिज करण, वरीयान योग है. आज जो लोग रविवार व्रत हैं, वे स्नान बाद सूर्य पूजा और व्रत का संकल्प करें. पंचांग से देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त.

आज के दिन रवि योग बना है और दोपहर में भद्रा लगेगी. इस भद्रा का वास स्वर्ग में होगा. रवि योग दोपहर में 01:36 पी एम से बनेगा, जो पूरे दिन है. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होने से दोष मिट जाते हैं. पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, वणिज करण, वरीयान योग, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. आज पूर्व दिशा में यात्रा न करें, वहीं स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होता है.

आज के मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:40 ए एम से 05:30 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:30 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:02 पी एम से 02:48 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:42 पी एम से 12:32 ए एम, अक्टूबर 13
अमृत काल: 02:56 ए एम, अक्टूबर 13 से 04:27 ए एम, अक्टूबर 13
रवि योग: 01:36 पी एम से 06:20 ए एम, अक्टूबर 13

आज के अशुभ समय
राहुकाल- 04:27 पी एम से 05:54 पी एम
यमगण्ड- 12:06 पी एम से 01:33 पी एम
गुलिक काल- 03:00 पी एम से 04:27 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:21 पी एम से 05:07 पी एम
भद्रा- 02:16 पी एम से 01:15 ए एम, अक्टूबर 13
भद्रा वास- स्वर्ग में
दिशाशूल- पूर्व

Share This Article