NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को लगा तगड़ा झटका आपको बता दे कि नवादा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां नवादा विधायक विवाह देवी और रजौली विधायक प्रकाश वीर ने इस्तीफा दे दिया।
यादवों का गढ माना जाता है नवादा राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी नवादा से विधायक है और लालू यादव के काफी खास रहे हैं राजबल्लव यादव और रजौली विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश वीर मौजूदा विधायक है।
आज राजद के दोनों विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है बताया जा रहा है कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकती है और इन सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं।