UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा का रिजल्ट, 365 अभ्यर्थी हुए सफल — अब इंटरव्यू के लिए बुलावा

Jyoti Sinha

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जारी परिणाम के अनुसार, कुल 365 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।रिजल्ट में शामिल प्रमुख अभ्यर्थीफाइनल लिस्ट में चिराग गौर, आर्या उमेश धर्मट्टी, सत्य प्रकाश तिवारी, रेहान सिंह ढाका, समर तोमर, पवन सट्याल, हर्षित सिंह मेहरोलिया, एस. ललित आदित्यन, गौरव सिंह और सूरज खोखर जैसे नाम शामिल हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट-

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं —1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।2. होमपेज पर मौजूद “What’s New” सेक्शन में जाएं।3. वहां “CDS I Result” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।4. खुले हुए PDF फाइल में अपना रोल नंबर या नाम खोजें।5. चाहें तो रिजल्ट PDF को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।आगे की प्रक्रियाअब चयनित उम्मीदवारों को सेवाओं से संबंधित इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंक, मेरिट और अकादमी आवंटन की जानकारी UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।यह परीक्षा हर साल तीनों सेनाओं — इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नेवल अकादमी और एयर फोर्स अकादमी — में अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Share This Article