गोविंदपुर-रसलपुर वार्ड 13 में तीन साल से पानी की किल्लत, डेढ़ सौ से अधिक घरों में सूखा नल

Jyoti Sinha

भागलपुर सन्हौला प्रखंड के भूडियां महियामा पंचायत के महियामा गांव अंतर्गत गोविंदपुर-रसलपुर वार्ड नंबर 13 में पेयजल संकट ने गंभीर रूप ले लिया है पिछले तीन वर्षों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है वार्ड नंबर 13 के मुस्लिम टोला और महादलित टोला पहुंची, तो ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ सौ से दो सौ घरों में पिछले तीन वर्षों से एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा है लोगों को मजबूरन दूर-दराज के हैं.

डपंपों और कुओं से पानी लाना पड़ रहा है ग्रामीण नरेश रविदास, बबलू रविदास,शिवशंकर रविदास, रोशनी खातून, मीना देवी, सोमवती देवी और रवीना खातून सहित सैकड़ों पुरुषों व महिलाओं ने बताया कि सरकारी नल और पाइपलाइन पूरी तरह सूख चुके हैं पानी की किल्लत से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं महिलाओं को रोजाना कई बार लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें हर घर नल जल योजना या किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है उन्होंने प्रशासन से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है प्रशासन से जल की समस्या से जल्दी सुधार कर जल उपलब्ध कराने की मांग की है.

Share This Article