सड़क हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौ/त, एक सप्ताह तक चली जिंदगी की जंग हारी

Jyoti Sinha

भागलपुर बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामप्रसाद राय (उम्र 72 वर्ष) के रूप में हुई है।

वे मोदीपुर अंधेरी नदी की ओर से अपने घर कुलहड़िया लौट रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामप्रसाद राय गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत मायागंज अस्पताल लेकर आए जहां वे पिछले एक सप्ताह से इलाजरत थे।हालांकि रविवार की सुबह करीब 11 बजे इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Share This Article