भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा में बगावत का दौर शुरू हो गया है। भाजपा द्वारा रोहित पांडे को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। उम्मीदवार की घोषणा के मात्र एक घंटे के भीतर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन रसीद कटवाया।
इसके बाद बुधवार को भाजपा की राज्य मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी नामांकन राशि जमा की।दोनों नेताओं के इस कदम से भाजपा की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस बगावत को कैसे संभालती है और भागलपुर विधानसभा में इसका असर किस तरह देखने को मिलता है