NEWS PR DESK- बीजेपी के सांसद और भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी आज पटना पहुंचे भाजपा के कई उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल भी होंगे वहीं लालू राज के बारे में मनोज तिवारी जमकर बताने लगे।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना पहुंचते हैं कहने लगे बिहार देखिए तो जी कितना अच्छा लग रहा है पटना एयरपोर्ट देख रहे हैं कितना अच्छा बा हमारा तो बहुत अच्छा लागल।
नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार का विकास कर रहे वही मनोज तिवारी ने आगे कहा कि हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए एनडीए सरकार को ही चुनेंगे।
वही मनोज तिवारी ने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोग सेट शेयरिंग तो कर नहीं पा रहें हैं सरकार बनाने के लिए सपना देखते रहे महागठबंधन सपना देखना सबको अधिकार है।
बिहार में विकास की बहार है नीतीश कुमार है बिहार में विकास देखिए किस कदर हुआ है 125 यूनिट फ्री बिजली खेतों में पानी चमचमाती सड़के कानून का राज एक बार फिर बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार।