दिवाली-छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

Jyoti Sinha

दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है। मालदा रेल मंडल ने घोषणा की है कि भागलपुर से साहिबगंज और भागलपुर से बांका के बीच दो स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव करेंगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


🚆 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर स्पेशल

पहली स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक रोजाना चलाई जाएगी।

  • यह ट्रेन साहिबगंज से सुबह 10:00 बजे रवाना होकर सुबह 11:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
  • वापसी में यह भागलपुर से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और 2:10 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।

🚉 भागलपुर-बांका पैसेंजर स्पेशल

दूसरी स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।

  • यह भागलपुर से रात 8:50 बजे रवाना होकर 10:35 बजे बांका पहुंचेगी।
  • वापसी में यह बांका से रात 11:00 बजे चलेगी और 1:30 बजे भागलपुर लौटेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ट्रेनें रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी राहत मिलेगी।


🪔 त्योहार पर घर लौटने वालों के लिए राहत

हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ पर्व के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कई लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें फुल हैं, जबकि कुछ में नो रूम की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि त्योहारों के दौरान लोगों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

Share This Article