धनतेरस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम — 149 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात, पुलिस निगरानी तेज

Jyoti Sinha

देशभर में आज धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी पटना के बाजारों में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा तैनाती की गई है।

149 स्थानों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट व पुलिसबल

त्योहार और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है। शहर के 149 महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी के अनुसार, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की भी मदद ली गई है ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

बाजारों और चौराहों पर बढ़ाई गई निगरानी

मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग कर भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है और कंट्रोल रूम से सभी स्थानों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम भी तैयार रखी गई है।

महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय की गई हैं। ये टीमें बाजारों, पूजा स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर लगातार गश्त कर रही हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सजग रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

पटना पुलिस का कहना है कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय पूरे कर लिए गए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि धनतेरस और दीपावली का पर्व शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा। नागरिक निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मजबूत कर दी गई है।

Share This Article