साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ अब ओटीटी पर, नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग

Jyoti Sinha

साउथ सिनेमा के चहेते पवन कल्याण की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘They Call Him OG’ अब सिनेमाघरों की सफलता के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशक सुजीत हैं और यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई दर्ज की थी।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज की तारीख और भाषाएं

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर की जानकारी दी और लिखा, “एक जमाने में मुंबई में तूफान आया था, और अब वह वापस आ गया है।”
फिल्म 23 अक्टूबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे दर्शक तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं।

बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

फिल्म ने रिलीज के केवल 11 दिनों में 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली थी। इसके साथ ही इसने Anil Ravipudi की Sankranthiki Vasthunam और सुपरहिट HanuMan के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए।

कहानी का सार

फिल्म की कहानी ओजस गम्भीर के इर्द-गिर्द घूमती है। ओजस कभी समुराई था और बाद में गैंगस्टर बन गया। उसने शांति और प्यार भरी जिंदगी के लिए अपराध की दुनिया छोड़ दी थी, लेकिन परिस्थितियां उसे फिर उसी दुनिया में खींच लाती हैं। मुंबई लौटकर ओजस अपने पिता समान सत्या दादा की मदद करता है ताकि वे ओमी भाऊ और उसकी गैंग से शहर को बचा सकें।

फिल्म की कास्ट

पवन कल्याण के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Share This Article