भागलपुर में मामूली बात को लेकर विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई है घटना में एक परिवार के तीन लोग जख्मी हे मामला, कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गोराचक्की गाँव का है घायलों की पहचान नीशु देवी, उनके पति दशरथ दास और एक अन्य सदस्य शामिल हैं मारपीट में गंभीर रूप से घायल नीशु देवी को बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल नीशु देवी के बेटे नीतीश कुमार ने बताया कि विवाद दिवाली के दिन से ही हुआ हुआ था .
जब उनके बच्चों का दूसरे पक्ष के बच्चों से झगड़ा हुआ। लेकिन, “बड़ा आदमी बोला कि सब भिड़के मारो” और इसके बाद दूसरे पक्ष के दो-तीन घरों के लोग एक साथ उन पर टूट पड़े और उन्हें बुरी तरह पीटा नीतीश ने बताया कि उनकी माँ (नीशु देवी) को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं वे स्वयं दिल्ली से ट्रेन से उतरे थे। नीतीश कुमार के अनुसार, घटना के बाद उन्होंने थाने को सूचना दी और वहाँ उनकी माँ की रिपोर्ट भी लिखवाई गई। पुलिस ने उन्हें इंजरी कार्ड बनवाकर मायागंज अस्पताल रेफर किया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है हालांकि, पीड़ित पक्ष ने कजरैली पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया है नीतीश ने आरोप लगाया कि घटना के बाद से अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी न तो अस्पताल आया है और न ही गाँव में जाँच-पड़ताल करने पहुंचा है उन्होंने कहा, “थाना अभी यहाँ पर आया नहीं है, न मेरा गाँव आया है पूछने के लिए क्या हुआ पेशेंट को नहीं हुआ है।