बेऊर जेल में भी छठ की धूम: 34 बंदी करेंगे सूर्य उपासना, प्रशासन ने की खास व्यवस्था

Jyoti Sinha

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा अब पटना के बेऊर आदर्श कारा में भी पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की तैयारी में है। जेल प्रशासन ने इस मौके पर बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार 14 महिला और 20 पुरुष, कुल 34 बंदी जेल परिसर में ही भगवान सूर्य देव की उपासना करेंगे।

जेल में छठ पर्व की तैयारी

25 अक्टूबर यानी कल से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी। जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि कारा परिसर के अंदर स्थित तालाब में अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी व्रती परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें।

सरकार से मिली मंजूरी

अधीक्षक झा ने बताया कि छठ व्रत रखने की इच्छा व्यक्त करने वाले सभी बंदियों की मांग पर राज्य सरकार ने इस आयोजन की अनुमति दे दी है। उन्होंने सभी बंदियों और राज्यवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व राज्य की खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है।

पूजन सामग्री की विशेष व्यवस्था

जेल प्रशासन की ओर से छठव्रतियों को सभी आवश्यक पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। नहाय-खाय के दिन बंदियों को कद्दू-भात का प्रसाद दिया जाएगा, जबकि खरना के अवसर पर भी प्रशासन की ओर से बंदियों को विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Share This Article